Friday, December 31, 2010

आप सब को नए साल २०११ की हार्दिक शुभकामनाएँ|

साल २०१० कुछ ही घंटों का मेहमान है, कुछ ही घंटों बाद साल २०११ आ  जायेगा| नया  साल २०११ आप लोगों के लिए खुशियों भरा हो मंगलमय हो भगवान आप सब की मनोकामना पूर्ण करे और आप सब नए साल २०११ में दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की  करें| यह मेरी आप सब के लिए हार्दिक शुभकामना है| कल नए साल की  सुबह  होगी आइए इस मौके पर हम संकल्प करें कि हम इस देश के सच्चे नागरिक बनें| अंत में आप सब को नए साल २०११ की हार्दिक शुभकामनाएँ|
                                                   ख्याली राम जोशी (पाटली)

12 comments:

  1. आपको नववर्ष की ढेरों हार्दिक मंगलकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. आपको भी ढेरों शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  3. आपको नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ...आशा है नव वर्ष आपके जीवन में नित नयी खुशियाँ लेकर आएगा ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. नया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
    न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!

    ReplyDelete
  5. नववर्ष स्वजनों सहित मंगलमय हो आपको । सादर - आशुतोष मिश्र

    ReplyDelete
  6. आपको भी नए साल केलिए ढेरों शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. मंगलमय नववर्ष और सुख-समृद्धिमय जीवन के लिए आपको और आपके परिवार को अनेक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  8. आपको एवं आपके समस्त परिवार को वर्ष २०११ मंगलमय,सुखद तथा उन्नतिकारक हो.

    ReplyDelete
  9. नव वर्ष ढेर सारी खुशियाँ लाए

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन पोस्ट के लिए बधाई। आपको और आपके परिजनों के साथ सभी आत्मीयजनों को नववर्ष को मंगल कामना, इस विश्वास के साथ हिन्दी नववर्ष भी इसी तरह उमंग के साथ संचरित हो....

    ReplyDelete
  11. wish u a very very happy new year.
    may God Ji Fulfill ur dreams, ur targets u want this year.

    ReplyDelete
  12. -------- यदि आप भारत माँ के सच्चे सपूत है. धर्म का पालन करने वाले हिन्दू हैं तो
    आईये " हल्ला बोल" के समर्थक बनकर धर्म और देश की आवाज़ बुलंद कीजिये...
    अपने लेख को हिन्दुओ की आवाज़ बनायें.
    इस ब्लॉग के लेखक बनने के लिए. हमें इ-मेल करें.
    हमारा पता है.... hindukiawaz@gmail.com
    समय मिले तो इस पोस्ट को देखकर अपने विचार अवश्य दे
    देशभक्त हिन्दू ब्लोगरो का पहला साझा मंच
    क्या यही सिखाता है इस्लाम...? क्या यही है इस्लाम धर्म

    ReplyDelete