Tuesday, October 23, 2012

कलिन्दनन्दिनी

सदैव नन्दनन्दकेलिशालिकुञ्जमन्जुला तटोंत्थफ़ुल्लमल्लिकाकदम्बरेणुसुज्ज्वाला|
जलावगाहिनां नृणां भवाब्धिसिन्धुपारदा धुनोतु में मनोमलं कलिन्दनन्दिनी सदा ||



        जिसके तटवर्ती मन्जुल निकुन्ज सदा ही नन्दनन्दन श्रीकृष्ण की लीलाओं से सुशोभित होते हैं; किनारे पर बढ़ कर खिली हुई मल्लिका और कदम्ब के पुष्प-परागसे जिसका वर्ण उज्जवल हो रहा है, जो अपने जल में डुबकी लगाने वाले मनुष्य को भवसागर से पर कर देती है, वह कलिन्द-कन्या यमुना सदा ही हमारे मानसिक मलको दूर बहावे|  

5 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. ज्यों ज्यों डूबे श्याम रंग त्यों त्यों उज्जवल होय

    ReplyDelete
  3. जय हो! शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  4. काश की ऐसा हो पाता,,,,,,,,सुंदर.

    ReplyDelete

  5. कलिन्द-कन्या यमुना हमारे मानसिक मल को दूर बहावे
    अत्युत्कृष्ट !
    बेहतरीन !
    ओजपूर्ण और सार्थक !

    मान्यवर,
    आपका पूरा ब्लॉग सुंदर प्रविष्टियों से परिपूर्ण है…
    आभार !

    सादर …

    शुभकामनाओं सहित…

    ReplyDelete